Home खेल IPL-18 के 60वें मैच में हुई रिकॉर्डस की बारिश, केएल राहुल, साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने किए कारनामें…
खेल

IPL-18 के 60वें मैच में हुई रिकॉर्डस की बारिश, केएल राहुल, साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने किए कारनामें…

Share
केएल राहुल और शुभमन गिल
केएल राहुल और शुभमन गिल
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

IPL-18 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर इस सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने 200 रन का टारगेट 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर जबरदस्त जीत हासिल की।

स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजाया गया…

ऐसा पहली बार हुआ जब गुजरात और दिल्ली के बीच मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। दरअसल, भारत के पाकिस्तान में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में ऐसा किया गया। IPL के लीग मैचों में आमतौर पर राष्ट्रगान नहीं बजता है। वहीं गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के मैच में रविवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। केएल राहुल 8 हजार टी20 रन बनाने वाले फास्टेस्ट इंडियन बल्लेबाज बने। साई सुदर्शन ने अपनी सेंचुरी सिक्स लगाकर पूरी की। शुभमन गिल ने भी इस सीजन का 1000वां सिक्स लगाया।

बतौर विकेटकीपर बैट्समैन IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बने राहुल

इसके अलावा इस मैच में राहुल ने अपना IPL में 5वां शतक जड़ा। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में एक चौका लगाकर शतक पूरा किया। राहुल ने सभी टी-20 मिलकर कुल 7 शतक लगाए हैं। बतौर राइट हैंडर बल्लेबाज यह इस सीजन का पहला शतक है। राहुल बतौर विकेटकीपर बैट्समैन IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उनके अब 3 शतक हो गए हैं। राहुल ने एडम गिलक्रिस्ट और क्विंटन डी कॉक के 2-2 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके अलावा केएल राहुल ने 60 गेंदों का सामना किया, जो इस सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में खेली गई सबसे ज्यादा गेंदें हैं। उनकी नाबाद 112 रन गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है।

शुभमन गिल ने IPL 2025 का 1000वां सिक्स लगाया

वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने IPL 2025 का 1000वां सिक्स लगाया। उन्होंने 11वें ओवर की चौथी बॉल पर विपराज निगम की फ्लाइटेड बॉल फेंकी। गिल ने तीनों स्टंप दिखाते हुए गेंद की लाइन के बगल में पोजिशन ली, लंबा कदम आगे बढ़ाया और ड्राइव के साथ अपनी बाहों को पूरी तरह फैलाया। गेंद लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से उड़ती हुई 6 रन के लिए चली गई। शुभमन गिल ने टी20 में अपने 5 हजार रन भी पूरे किए। उन्होंने इसके लिए 154 इनिंग का सामना किया।

6 लगाकर सेंचुरी की पूरी…

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की नाबाद 205 रनों की ओपनिंग साझेदारी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ IPL इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इसने 2022 में वानखेड़े स्टेडियम में RR के लिए जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की 155 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। कुलदीप यादव ने स्टंप्स पर ओवरपिच गेंद फेंकी, जिसे सुदर्शन ने साइट-स्क्रीन पर ड्राइव लगाया और गेंद को सीधे हवा में उड़ाकर 6 रन के लिए भेज दिया। इस शॉट के साथ सुदर्शन ने 56 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास
खेल

किंग कोहली को नहीं मना पाया BCCI, विराट ने किया टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का एलान…

Edited by: Vandana Ravindra. BCCI की मानमनौव्वल के बीच आखिरकार विराट कोहली...