25 मई को राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए गठबंधन द्वारा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट अलंकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।
अक्तूबर, 2021 को प्रोजेक्ट अलंकार लॉन्च हुआ

जानकारी के मुताबिक, बैठक में यूपी सरकार की इस पहल की जमकर सराहना की गई साथ ही कई अन्य राज्यों के सीएम ने इस पहल को अपने-अपने राज्यों में लागू करने में रुचि दिखाई है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अक्तूबर, 2021 को प्रोजेक्ट अलंकार लॉन्च किया गया था। जिसका उद्देश्य 35 बुनियादी ढांचे और सुविधा मानदंडों का पालन करनेत हुए प्रदेश के 2,441 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को बेहतर बनाना है।
सरकारी स्कूलों में दी जाती है सभी सुविधाएं

दरअसल, इस परियोजना के तहत सरकारी स्कूलों में नई कक्षाओं, विज्ञान प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट कक्षाओं जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बताया कि, प्रोजेक्ट अलंकार के लिए धन राज्य सरकार, समग्र शिक्षा अभियान, ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) योगदान और स्वैच्छिक दान से आता है। परियोजना को लागू करने की निगरानी जिला मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व वाली जिला स्तरीय समितियों द्वारा की जाती है और शिक्षा निदेशक इसकी देखरेख करते हैं।
वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (ASER) 2024 जारी

प्रोजेक्ट अलंकार के बदलावों के मद्देनजर तैयार की गयी वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (ASER) 2024 के मुताबिक, यूपी सरकार की इस परियोजना के माध्यम से स्कूलों में छात्रों का नामांकन और मौजूदगी बढ़ी है। सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन 2022-23 और 2024-25 के बीच 23 प्रतिशत बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालयों में एक से पांचवी क्लास के 2010 से 2024 तक 11.5 प्रतिशत छात्र की उपस्थिति दर्ज की गयी। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों यानि कक्षा 6 से 8 तक में 2018 से 2024 तक 9.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। जो अब तक के यूपी क आंकड़ें से ही नहीं देश में सबसे बड़ी संख्या है।
लाइब्रेरी का इस्तेमाल भी 55.2 प्रतिशत बढ़ा

लाइब्रेरी की बात करें तो, इसका इस्तेमाल भी 55.2 प्रतिशत बढ़ा है। लड़कियों के शौचालयों के निर्माण और इस्तेमाल स्थिति में भी में 54.4 प्रतिशत तक सुधार हुआ है। यूपी सरकार की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना के तहत मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल यानि प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक और मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल यानि प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों का निर्माण हो रहा है। इन स्कूलों में खेल के मैदान, बरामदे, बिजली, इंटरनेट कनेक्शन, चारदीवारी, मुख्य द्वार, हरित क्षेत्र, भंडारण कक्ष, स्टाफ रूम, मंच, गार्ड रूम और भोजन के लिए डीप फ्रीजर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।
Leave a comment