Edited by: Vandana Ravindra.
अगर आपको अपने मैसेज को अपनी भाषा में भेजना है तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि, WhatsApp पर बड़ा अपडेट आने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स किसी भी अनजान विदेशी भाषा के यूजर्स के साथ आसानी से चैट कर सकेंगे।
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक, Meta अपने ऐप में ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है। ताकि, यूजर्स खुद तय कर सकें कि उन्हें ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चाहिए या नहीं। हालांकि, अभी ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। इसे बनाने का फोकस ट्रांसलेट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. इस फीचर को लाने का मकसद यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है।
इस फीचर के आने के बाद आपको ट्रांसलेट मैसेज चैट बबल के अंदर नजर आएगा, जिसमें साफ लिखा होगा कि यह ट्रांसलेटेड हो चुका है। यूजर्स आसानी से ओरिजनल मैसेज और ट्रांसलेटेड वर्जन भी देख सकेंगे। ऐसे में भाषा बदलने पर कोई गलत जानकारी नहीं फैलेगी। बताते चलें कि, शुरुआत में कुछ भाषाओं जैसे हिंदी, इंग्लिश, अरबी, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी भाषा का सपोर्ट मिलेगा।