Edited by: Vandana Ravindra.
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। क्या आम क्या खास, क्या सेलिब्रिटी सभी पाकिस्तान की इन नापाक हरकत से गुस्से में हैं। फिल्मी सितारों ने भी आम जनता की ही तरह सरकार ने एक स्वर में पाकिस्तान और इन आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की बात कही है।
पाकिस्तानी सेलेब्स ने जताया दुख
इधर, पाकिस्तानी सेलेब्स भी खुलकर इस घटना पर दुख जाहिर किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। दोनों देशों के बीच टेंशन चल रही है, इस बीच पाकिस्तानी सेलेब्स आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं। माहिरा भी उन्हीं में से एक हैं। माहिरा खान ने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस तरह की हिंसा को कायरता बताई है। हाल ही में, अबीर-गुलाल एक्टर फवाद खान ने आतंकी हमले पर रिएक्शन दिया था और अब माहिरा खान ने एक पोस्ट शेयर किया है।
माहिरा खान ने लिखा…
माहिरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलगाम टेरर अटैक को लेकर अपने पोस्ट में कहा, “दुनिया में कहीं भी, किसी भी शेप या फॉर्म में, हिंसा सिर्फ एक कायरता की निशानी है। पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

फवाद खान ने किया पोस्ट
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पहलगाम में हुए हमले की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।”

बताते चलें कि, फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड फिल्मों के साथ कमबैक करने वाले थे। वाणी कपूर के साथ उनकी फिल्म अबीर गुलाल सिनेमाघरों में 9 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज की संभावनाएं कम लग रही हैं।