Home मनोरंजन 27 मार्च को विक्की कौशल के साथ पीएम मोदी देखेंगे छावा मूवी, पहले भी कर चुके हैं तारीफ…
मनोरंजन

27 मार्च को विक्की कौशल के साथ पीएम मोदी देखेंगे छावा मूवी, पहले भी कर चुके हैं तारीफ…

Share
विक्की कौशल के साथ पीएम मोदी देखेंगे छावा मूवी
विक्की कौशल के साथ पीएम मोदी देखेंगे छावा मूवी
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

विक्की कौशल और रश्मिका मंधाना स्टारर हिस्टोरिकल फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। रिलीज के बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। ‘छावा’ ने अब तक भारत में 597.66 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

पीएम मोदी छावा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे

वहीं एक बार पीएम मोदी की वजह से फिल्म छावा सुर्खियों में है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी ने भी पहले ‘छावा’ की तारीफ की थी और अब वे विक्की कौशल की इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले हैं। संसद ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करेगी। 27 मार्च को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्की कौशल की फिल्म देखी जाएगी।

अमित शाह, बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी होंगे मौजूद

प्रधा‌नमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी इस स्क्रि‌निंग में मौजूद होंगे। इनके अलावा संसद की तरफ से रखी जा रही ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में संभाजी का किरदार निभाकर वाहवाही लूट रहे विक्की कौशल, निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर और निर्माता दिनेश विजन भी मौजूद रहेंगे।

पहले भी की थी तारीफ

बताते चलें कि, पीएम मोदी ने 21 फरवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते ‘छावा’ की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था- ‘ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है। और इन दिनों तो, छावा की धूम मची हुई है.’

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
Mahendra Singh Dhoni Birthday
मनोरंजन

महेंद्र सिंह धोनी 44वीं वर्षगांठ: कप्तान कूल का जन्मदिन ख़ास अंदाज़ में मनाया

लखनऊ, 7 जुलाई 2025 जन्मदिन उत्सव: सादगी और ख़ुशियाँ जन्मदिन का यह...