‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल होने के बाद भारतीय पीएम मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत पीएम ने गुजरात के वडोदरा से की। यहां उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम ने की ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’

दरअसल, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया है। पीएम के रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी और उनका पूरा परिवार पहुंचा। परिवार के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वाँ बहन शायना सनसारा भी थीं। सोफिया कुरैशी की जुड़वाँ बहन शायना सनसारा भी फूल बरसाती हुई दिखाई दीं। माता-पिता पीएम मोदी पर फूल बरसाते देखे गए।
पीएम ने की रोड शो और सोफिया के परिवार की तस्वीरें शेयर
पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर अपने रोड शो की तस्वीरों में सोफिया के परिवार की तस्वीरें शेयर की। मीडिया से बात करते हुए कर्नल कुरैशी की बहन शायना सुनसारा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. उनकी मां हलीमा बीबी ने कहा, ‘मुझे पीएम मोदी जी से मिलकर खुशी हुई. महिलाएं और बहनें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से खुश हैं.’

यह गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा सबसे आगे खड़े रहते हैं – शायना सनसारा

शायना सनसारा ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, ‘यह गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा सबसे आगे खड़े रहते हैं और देश के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि वह हमेशा हमारे साथ हैं. आज पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. पीएम मोदी के नेतृत्व में इतने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग दो महिलाओं ने की. मेरी बहन- कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह. यह दुनिया को संदेश था कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं…’
कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी मीडिया से बात की

वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी मीडिया से बात की. कुरैशी के पिता ने कहा, पीएम को हमने भी प्रणाम किया. पीएम ने भी वापस प्रणाम किया. बहुत अच्छा लगा…’ उनकी मां ने कहा, ‘आज का कार्यक्रम बहुत अच्छा था. पीएम ने इशारों में कुछ बोला भी. सोफिया देश की बेटी है हमारी बेटी नहीं है.’ बता दें कि कुरैशी का पूरा परिवार सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में पहुंचा था. शो के दौरान उनकी बहन, माता-पिता पीएम मोदी पर फूल बरसाते देखे गए. प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
आज गुजरात में तीन रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज गुजरात में तीन रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम वडोदरा में रोड-शो के बाद दाहोद में जनसभा करेंगे। इस दौरान कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी भुज और अहमदाबाद में भी रोड शो करेंगे। और फिर राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे। अगले दिन 27 मई को मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम दो दिन में 77,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
पीएम मोदी इस हफ्ते 6 दिन में 6 राज्यों का दौरा करेंगे

ऑपरेशन सिंदूर के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते 6 दिन में 6 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे गुजरात, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी आज यानि 26 मई को पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। जहां उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत गुजरात के वडोदरा में रोड शो ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ से की। यहां उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम दो दिन में 77,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके बाद पीएम 29 मई को सिक्किम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जनसभा करेंगे। 30 मई को ही पीएम बिहार में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। 31 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल जाएंगे।
Leave a comment