Edited by: Vandana Ravindra.
कोरोना के बाद से हर सेक्टर से लोगों की छटनी हो रही है। वहीं एक बार फिर दुनियाभर की टेक कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। खबर है कि, इन कंपनियों ने इस साल अब तक 23,154 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।
दुनियाभर की टेक कंपनियों मेटा ने 3,600, एचपीई ने 2,500, एचपी ने 2,000, वर्क डे ने 1,750, ऑटो डेस्क ने 1,350, ओला इलेक्ट्रिक ने 1,000, ब्लू ओरिजिन ने 1,000, क्रूज ने 1,000, सेल्सफोर्स ने 1,000 ने कमाई घटना, लागत में बड़े स्तर पर कटौती और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को तेजी से अपनाने की वजह से ये कदम उठाए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल छंटनी की शुरुआत 6 जनवरी से हुई। जब इस्राइल की कंपनी सोलरएज ने 400 कर्मचारियों को निकाला। इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में 1,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया। मेटा ने इस साल अब तक सबसे ज्यादा 3,600 लोगों को नौकरी से निकाला है। माना जा रहा है कि, एआई को अपनाने के कारण कर्मचारियों पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव बढ़ गया है। मॉर्गन स्टेनली इस महीने के अंत में करीब 2,000 नौकरियों में कटौती कर सकती है। यह कंपनी के सीईओ टेड पिक के नेतृत्व में छंटनी का पहला दौर होगा।
जानकारी के मुताबिक, लागत घटाने के साथ कंपनी एआई और ऑटोमेशन पर ध्यान दे रही है। हालांकि, इससे 15,000 वित्तीय सलाहकारों की नौकरी पर असर नहीं होगा।
Leave a comment