Home पॉलिटिक्स कांग्रेस को आंख दिखा रहे, सीमांचल में जीत नहीं सके…”-तेजस्वी यादव पर पप्पू यादव का तीखा हमला, सीट बंटवारे को लेकर राजद पर बरसे
पॉलिटिक्स

कांग्रेस को आंख दिखा रहे, सीमांचल में जीत नहीं सके…”-तेजस्वी यादव पर पप्पू यादव का तीखा हमला, सीट बंटवारे को लेकर राजद पर बरसे

Share
तेजस्वी यादव पप्पू यादव विवाद
Share

पटना, 13 जुलाई 2025:
बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तकरार खुलकर सामने आ गई है। इस बार हमला हुआ है विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव पर—वो भी किसी और ने नहीं, बल्कि जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने बोला है।

पप्पू यादव ने सीधे शब्दों में कहा है कि तेजस्वी यादव और राजद कांग्रेस को आंख दिखा रहे हैं, जबकि सीमांचल जैसे इलाकों में राजद खुद बुरी तरह हार चुकी है। उन्होंने सीट बंटवारे में कांग्रेस की अनदेखी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए राजद को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है।


“कांग्रेस नहीं होती तो आपकी जमानत जब्त हो जाती” — पप्पू का तीखा तंज

तेजस्वी यादव पप्पू यादव विवाद

पप्पू यादव ने राजद को याद दिलाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई सीटों पर बेहतर प्रदर्शन किया था और सीमांचल जैसे इलाकों में तो राजद एक भी सीट जीत नहीं सकी। उन्होंने कहा,

“हमारी बिल्ली हमसे ही म्याऊं करेगी? कांग्रेस नहीं होती तो कई दलों की जमानत जब्त हो जाती।”

उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ लोकसभा प्रदर्शन के आधार पर विधानसभा सीटों का बंटवारा करना राजनीतिक अपरिपक्वता है। पप्पू यादव के इस बयान से साफ है कि महागठबंधन में अंदरूनी घमासान गहराता जा रहा है।


राजद पर हमला, राहुल गांधी की खुलकर तारीफ

राजद पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में सबसे मुखर आवाज बनकर नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ही एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की असली प्रतिनिधि पार्टी है।

तेजस्वी यादव पप्पू यादव विवाद

“राहुल गांधी जैसे नेता ही आज देश में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को छोटा दिखाना सिर्फ राजनीतिक अहंकार है।”


तेजस्वी यादव को गठबंधन धर्म निभाने की सलाह

तेजस्वी यादव पप्पू यादव विवाद

पप्पू यादव ने सीट बंटवारे पर नाराजगी जताते हुए राजद को गठबंधन धर्म की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को आपसी टकराव छोड़कर मुख्य लड़ाई अपराध, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और चुनाव आयोग की निष्पक्षता के मुद्दों पर लड़नी चाहिए।

“जब राजद अकेले चुनाव लड़ता था, तब उनकी क्या हालत थी, ये सबको याद है। कांग्रेस को अब आंख दिखाना और हिस्सेदारी कम देना नाइंसाफी है।”


“सीमांचल में राजद की स्थिति कमजोर, कांग्रेस की पकड़ मजबूत”

पप्पू यादव ने सीमांचल की राजनीति को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीमांचल के मुस्लिम और पिछड़े समुदायों का भरोसा अब कांग्रेस पर ज्यादा है। 2024 में राजद यहां एक भी सीट नहीं जीत सकी, जबकि कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बेहतर रहा।

यह टिप्पणी बेहद राजनीतिक मानी जा रही है क्योंकि सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल की सीटें बिहार चुनाव में बेहद निर्णायक होती हैं।


चिराग पासवान पर भी तंज: “कौन भगाया, बिहार बुला रही है?”

पप्पू यादव ने केवल तेजस्वी ही नहीं, बल्कि एनडीए और एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने चिराग के चर्चित नारे “बिहार बुला रहा है” पर तंज कसते हुए कहा:

तेजस्वी यादव पप्पू यादव विवाद

“बोलते हैं बिहार बुला रहा है, लेकिन भगाया किसने था? राजनीति में नारा देने से कुछ नहीं होता, ज़मीन पर काम करना पड़ता है।”


एनडीए पर भी हमला: “चित भी मेरी, पट भी मेरी” की राजनीति नहीं चलेगी

पप्पू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की एनडीए सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां सिर्फ सत्ता में बने रहने की राजनीति कर रही हैं, लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है।

तेजस्वी यादव पप्पू यादव विवाद

“अब चित भी मेरी, पट भी मेरी, और सिक्का उछालूं तो वो भी मेरी—ये राजनीति नहीं चलने वाली। बिहार को विकल्प चाहिए और हम वो विकल्प बनेंगे।”


असली मुद्दे क्या हैं? अपराध, शिक्षा और बेरोजगारी पर चुप्पी क्यों?

पप्पू यादव ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हर दिन हत्या, अपहरण और लूट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सियासी दल सीट बंटवारे और चेहरा चमकाने में लगे हैं।

“बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, और अपराधियों को खुली छूट मिली है। ऐसे में सीट बंटवारे की लड़ाई जनता के मुद्दों से भटकाने की साजिश है।”

तेजस्वी यादव पप्पू यादव विवाद

बिहार की जनता के बीच सीधा संपर्क बढ़ाएंगे: पप्पू का चुनावी प्लान

अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जन अधिकार पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरने जा रही है। उन्होंने कहा कि वो “लड़ाई जनता के लिए लड़ेंगे, न कि सत्ता के लिए।”

“बिहार को नई सोच, नई राजनीति और नए नेतृत्व की ज़रूरत है। हम अपराध और अन्याय के खिलाफ विकल्प देंगे—बोलने वाला नहीं, साथ खड़ा रहने वाला।”

तेजस्वी यादव पप्पू यादव विवाद

विपक्षी एकता पर सवाल, 2025 चुनाव से पहले बढ़ी दरार

पप्पू यादव के इस बयान से स्पष्ट है कि महागठबंधन में विरोधाभास और असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव पर लगे आरोप और कांग्रेस के समर्थन में खुलकर बोलना यह दर्शाता है कि विपक्षी एकता सिर्फ दिखावटी नहीं रह सकती।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल किस तरह इस दरार को पाटते हैं, या फिर यह विवाद चुनाव से पहले विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
बिहार चुनाव 2025 नई पार्टियां
पॉलिटिक्स

बिहार चुनाव 2025: क्या प्रशांत किशोर, केजरीवाल और ओवैसी बन पाएंगे ‘इम्पैक्ट प्लेयर’?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक माहौल गरमा चुका है। सत्तारूढ़...

अजय यादव हत्या मामला
पॉलिटिक्स

मोतिहारी अजय यादव मर्डर केस: मुहर्रम जुलूस के बाद हिंसा, तेजस्वी यादव की चुप्पी पर बिहार का हमला

मोतिहारी, बिहार — बिहार के मोतिहारी जिले के मेहसी थाना अंतर्गत कनकटी...

RSS बैठक भाजपा अध्यक्ष
Uncategorizedपॉलिटिक्स

BJP का नया चेहरा कौन? अध्यक्ष पद को लेकर RSS–पार्टी के बीच खींचतान, संघ ने रखी अपनी शर्तें

नई दिल्ली — राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक...