Edited by: Vandana Ravindra.
चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च 2025 से हुई हैं। हिन्दू धर्म में नवरात्रि का पर्व अत्यधिक महत्व रखता है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्रि 8 दिनों की होगी, क्योंकि तिथियों में बदलाव के कारण अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ी है।
ऐसे में लोगों को संशय है कि, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि कब है। दरअसल, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 4 अप्रैल, शुक्रवार के दिन रात 8 बजकर 12 मिनट पर मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 5 अप्रैल, शनिवार के दिन शाम 7 बजकर 26 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र दुर्गा अष्टमी का व्रत 5 अप्रैल को रखा जाएगा।
चैत्र दुर्गा अष्टमी 5 अप्रैल के दिन सुबह 5 बजकर 20 मिनट से अगले दिन यानी कि 6 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। 5 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 20 मिनट से सुबह 6 बजकर 19 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर होगा और सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 40 मिनट है। चैत्र दुर्गा अष्टमी यानी कि 5 अप्रैल के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 42 मिनट से सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक है। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 4 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक है।
चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा-आराधना की जाती है। दुर्गा अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा करने से सुख-समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही, घर का पारिवारिक क्लेश भी दूर हो जाता है। घर के असद्यों के बीच शांति एवं प्रेम की स्थापना होती है।
Leave a comment