Home शिक्षा भारतीय सेना के सम्मान में उत्तराखंड सरकार की पहल, मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर…
शिक्षा

भारतीय सेना के सम्मान में उत्तराखंड सरकार की पहल, मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर…

Share
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

हर तरफ पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान से लिए गए बदले की तारीफ हो रही है। भारतीय सेना एक के बाद एक पाकिस्तान के खिलाफ की गयी अपनी कार्रवाई के वीडियो के जरिए देश को गौरवांवित कर रही है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने एक अहम फैसला किया है।

मदरसों के सेलेबस में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ …

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के मदरसों के सेलेबस में भारतीय सेना के हालिया सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को शामिल करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह पहल की जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्रों को देशभक्ति, सैन्य शौर्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व के बारे में बताना है। प्रदेशभर में 451 रजिस्टर्ड मदरसों में लगभग 50,000 विद्यार्थी पढ़ते हैं। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि, अब इन सभी मदरसों में ऑपरेशन सिन्दूर की जानकारी एक चैप्टर के रूप में दी जाएगी।

जल्द ही सिलेबस समिति की बैठक बुलाई जाएगी…

गौरतलब है कि, इस अभियान के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-शासित कश्मीर में स्थित आतंकवादी अड्डों को सफलतापूर्वक नष्ट किया था।
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने जानकारी दी है कि, जल्द ही सिलेबस समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस अध्याय को औपचारिक रूप से सिलेबस में शामिल करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, छात्रों को यह जानना जरूरी है कि यह सैन्य कार्रवाई क्यों की गई और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी। साथ ही कासमी ने पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे कुरान की शिक्षाओं के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों पर कड़ी प्रतिक्रिया देना जरूरी था।

मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में अहम कदम…

उत्तराखंड सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए कासमी ने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसे NCERT का सिलेबस लागू किया जा चुका है और मदरसों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा रहा है।

7-8 मई की रात को पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था…

बताते चलें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वीरों ने 7-8 मई की रात को पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles