Edited by: Vandana Ravindra.
9 मार्च यानि आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये पहली बार नहीं है जब चैंपियंस ट्राफी के मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इससे पहले भी साल 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी। लेकिन तब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गयी थी। वहीं अब 25 साल बाद रोहित की सेना दुबई में न्यूजीलैंड से मुकाबला जीतकर उस दर्द पर मरहम लगाना चाहेगी।
पिच की बात करें तो, भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच में दुबई की पिच बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है। दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली है। पूरे टूर्नामेंट में अब तक यहां सिर्फ भारतीय टीम ने ही सबसे ज्यादा स्कोर किया है। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रन को सफलतापूर्वक चेज किया है। भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 10 मैच खेले है, जिसमें से 9 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। भारत ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं गंवाया है,
चैंपियंस ट्राफी के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, भारतीय टीम में रोहित शर्मा बतौर कप्तान, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह को रखा गया है। जबकि, न्यूजीलैंड टीम में मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी को चुना गया है।
Leave a comment