Edited by: Vandana Ravindra.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और प्रदेश के सभी अलग-अलग विभागों और परियोजनाओं के परफॉर्मेंस की भी जानकारी ली।
किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनहित के कामों में लापरवाही न करने की हिदायत दी। यूपी सीएम ने कहा कि, ये अस्वीकार है। उन्होंने कहा कि, हर जगह अच्छे लोग हैं अच्छे लोगों की कहीं कोई कमी नहीं है, इन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए। इसके अलावा सीएम योगी ने विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि, सिर्फ तीन कैटेगरीज ए, बी और सी के तहत विभागों और योजनाओं की मॉनीटरिंग की जानी चाहिए. इसके तहत जनपद स्तर पर प्रतिदिन, अल्टरनेट दिनों में साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा की जानी चाहिए।
जनपद स्तर पर होनी चाहिए अधिकारी की तैनाती
उन्होंने कहा कि, इसके लिए जनपद स्तर पर अधिकारी की तैनाती होनी चाहिए। जिसका काम पेश की गयी रिपोर्ट का सही डेटा से मिलान करना होगा। महीने में एक बार मंत्री स्तर पर समीक्षा हो फिर सभी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में पेश हो। सीएम ने वरासत, लैंड यूज जैसी सुविधाओं के निर्धारण में समय सीमा का पालन करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में फ्लैगशिप स्कीम्स की प्रगति को ट्रैक व मॉनिटर करने के लिए एक रैंकिंग प्रणाली विकसित की गई है. इसमें क्वालिटी और स्पीड पर ध्यान देना आवश्यक है।
रियोजनाओं की क्वालिटी और स्पीड बढ़ाने की आवश्यकता है
जिन विभागों और परियोजनाओं की क्वालिटी और स्पीड कमजोर है, उसे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसमें भी हमारा प्रयास होना चाहिए कि ये सभी कैटेगरी परफॉर्मेंस बेस्ड हों तथा सबकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विभागों के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमें नंबर नहीं देखना है, बल्कि हमारा फोकस क्वालिटी पर होना चाहिए. क्वालिटी और ट्रांसपेरेंसी दोनों आवश्यक है. उन्होंने एमएसएमई विभाग को निर्देश दिया कि ओडीओपी को आगे बढ़ाना होगा. देखना होगा कि क्या इसमें जनपदों के विशिष्ट फूड को भी जोड़ा जा सकता है.