Edited by: Vandana Ravindra.
आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी। दिल्ली की टीम इस सीजन बेहतरीन फॉर्म करते हुए अभी तक 5 मैचों में उसे चार जीत हासिल कर टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।
इधर, राजस्थान रॉयल्स की स्थिति ज्यादा खराब है। 6 मैचों में 2 जीत के साथ संजू सैमसन की टीम 8वें नंबर पर है। हर हार के साथ टीम से प्लेऑफ की उम्मीदें दूर होती जाएंगी। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम पर है। राजस्थान रॉयल्स पूरे सीजन में असंगतता से जूझ रही है, और यशस्वी जायसवाल और रियान पराग से मिली कुछ शानदार पारियों के बावजूद उनकी बल्लेबाजी इकाई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स की टीम में संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा को रखा गया है।
जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगुर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चामीरा, कुलदीप यादव चुना गया है ।