Edited by: Vandana Ravindra.
सोमवार यानि 21 अप्रैल को सोना और चांदी के भाव बदल गए हैं। दरअसल, आज सोने के भाव में 770 प्रति 10 ग्राम व चांदी के दाम में 1000 प्रति किलो का उछाल आया है। नई कीमतों के बाद सोने के दाम 98000 और चांदी के भाव 1 लाख के पार ट्रेंड कर रहे है।
आज सोमवार को सराफा बाजार की ओर जारी सोने और चांदी के भाव के अनुसार 21 अप्रैल 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम 90,300, जबकि, 24 कैरेट का भाव 98, 500 और 18 ग्राम सोने का रेट 73,890 रुपए है। वहीं 1 किलो चांदी एक लाख रुपये की बिक रही है।
अलग-अलग शहरों में 18 कैरेट सोने का भाव अलग-अलग है। जैसे दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 73,890/- रुपये है, जबकि, कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 73, 760/- रुपये है, इधर, इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 73, 800 चल रहा है, वहीं चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 74, 600/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। जबकि, 22 कैरेट सोना भोपाल और इंदौर में 10 ग्राम 90, 200/- रुपये में जबकि, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90, 300/- रुपये है।