पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को बौखला दिया है। पूरे देश के लोगों की मृतकों के परिजनों के साथ भावनाए जुड़ गयी है। सभी एक स्वर में पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं।
बिहार के मधुबनी में पहली बार हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भाषण
देशवासियों के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में पहली बार हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भाषण देते हुए आतंकवाद पर दुनिया को संदेश दे डाला। प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी में कहा, फ्रॉम द सॉयल ऑफ बिहार… आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड दैट इंडिया विल आईडेंटिफाई एंड पनिश एवरी टेरिरिस्ट। इंडियाज स्प्रिट विल नेवर ब्रेक डाउन। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, टेररिज्म विल नॉट गो अनपनिश्ड। एवरी एफर्ट विल बी मेड टू एंश्योर दैट जस्टिस विल डन। एंटायर नेशन इज फर्म इन दिस रिजॉल्व। एवरीवन हू बिलिव्स इन ह्यूमैनिटी इस विद अस।
आई थैंक दी पीपल ऑफ वेरियस कंटरीज एंड देयर लीडर्स
पीएम ने आगे कहा कि, आई थैंक दी पीपल ऑफ वेरियस कंटरीज एंड देयर लीडर्स, हू हैव स्टुड विद अस इन दीज़ टाइम्स। उनके भाषण से साफ है कि जल्द आतंकियों पर बड़ा एक्शन होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि हम दुनिया के कोने-कोने तक आतंकियों का पीछा करेंगे। पीएम ने कहा कि, “मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं… कि इन आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी…”

भारत अब नहीं बर्दाश्त करेगा क्रूर हमले
पीएम मोदी की स्पीच को इस रूप में देखा जा रहा है कि भारत अब इस तरह के क्रूर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके परिणाम भुगतने होंगे। पीएम ने आतंकवादियों को चेतावनी दे दी है। साथ ही पीएम ने अपने अंग्रेजी भाषण में यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल, रूस और चीन जैसे देशों को धन्यवाद भी कहा। ध्यान रहे कि इन देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है और आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ खड़े होने की बात भी कही है।