Home दुनिया कनाडाई प्रधानमंत्री की अमेरिका को दो टूक, ‘कनाडा और अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य संबंधों का युग खत्म…
दुनिया

कनाडाई प्रधानमंत्री की अमेरिका को दो टूक, ‘कनाडा और अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य संबंधों का युग खत्म…

Share
'कनाडा और अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य संबंधों का युग खत्म
'कनाडा और अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य संबंधों का युग खत्म
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

अमेरिका के कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गयी है। दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर ऐलान किया था, जिसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में तनाव बना हुआ है।

अमेरिका में निर्मित होने वाले सभी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ

बता दें, ट्रंप ने अमेरिका में निर्मित होने वाले सभी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह फैसला 1 अप्रैल से लागू होगा और ये कनाडा की ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है। वहीं इसको लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के साथ कनाडा के रिश्तों को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि, वो दबने वाले नहीं हैं। कनाडा के पीएम कार्नी ने कहा, ‘कनाडा और अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य संबंधों का युग खत्म हो गया है।’

‘पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा’

पीएम कार्नी ने अमेरिका और कनाडा के रिश्तों को लेकर देश की जनता को कहा कि, ट्रंप ने अमेरिका के साथ संबंधों को स्थायी रूप से कनाडा के लिए बदल दिया है। इस कारण भविष्य में किसी भी व्यापार समझौते की परवाह किए बिना, ‘पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा’।कार्नी ने कहा कि, “अमेरिका के साथ हमारा अर्थव्यवस्थाओं, सुरक्षा और सैन्य सहयोग पर संबंध आधारित था, लेकिन अब हमारा अमेरिका के साथ पुराना रिश्ता खत्म हो गया है।”

इतना ही नहीं कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप के ऐलान के बीच 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले अपने अभियान को बीच में ही रोक दिया और अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध को लेकर रणनीति पर काम करने के लिए कैबिनेट सदस्यों की बैठक के लिए ओटावा लौट गए। उन्होंने ऑटो टैरिफ को ‘अनुचित’ बताते हुए ये फैसला किया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles