Edited by: Vandana Ravindra.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे। जहां वो भूमिगत मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही मेट्रो में सफर भी करेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी ने सभी तैयारियों का जायजा लिया।
सीएम योगी का मजाकिया अंदाज देखने को मिला…
20 अप्रैल 2025 को सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लिया। इस दरौरान सीएम योगी का मजाकिया अंदाज देखने को मिला। कानपुर में नयागंज मेट्रो स्टेशन पर सीएम योगी ने मेट्रो में चढ़ते समय जनप्रतिनिधियों से इशारा करते हुए कहा टिकट-टिकट…इस पर सभी हंस पड़े। सीएम के इस अंदाज को देखते हुए विधायकों ने जवाब दिया कि हम तो अपने अभिभावक नेता के साथ हैं…टिकट वही लेंगे…
पूरे इलाके का जायजा लिया…
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने समीक्षा बैठक भी की। कार्यक्रम की तैयारी देखने और मेट्रो का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी ने नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचकर पूरे इलाके का जायजा लिया। कुछ कमियां नजर आने पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री इस दौरान तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। मेट्रो के एमडी सुशील कुमार से जानकारी लेते रहे। सफर के दौरान नयागंज से चली ट्रेन रावतपुर स्टेशन पर रुकी।
मेट्रो के 14 स्टेशन का विस्तार 16 किलोमीटर तक…
इस दौरान मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों, बीजेपी पदाधिकारियों ने अंडरग्राउंड मेट्रो का लुत्फ लिया। उन्होंने मेट्रो प्रबंध निदेशक से पॉवर बैक और बिजली की कीमतों के बारे में जाना। सीएम समेत सभी नेता रावतपुर स्टेशन पर उतरे। बताते चलें कि, कानपुर में अब मेट्रो के 14 स्टेशन हो गए हैं। इसका विस्तार 16 किलोमीटर तक हो गया है।