Edited by: Vandana Ravindra.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज 21वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
कोलकाता ने सामने लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 238 रनों का लक्ष्य रखा। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने 87 और मिचेल मार्श ने 81 रन की पारी खेली। और दोनों की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत लखनऊ ने केकेआर को जीतने के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती को रखा गया है। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स में मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी को चुना गया है।