the journalist news

लखनऊ: अब नहीं होगी यात्रियों को असुविधा, सीएम योगी ने नो फ्लाइंग दो घंटे किया कम…

लखनऊ: अब नहीं होगी यात्रियों को असुविधा, सीएम योगी ने नो फ्लाइंग दो घंटे किया कम…

Edited by: Vandana Ravindra.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे की री-कारपेटिंग के कारण दिन में आठ घंटे की जगह 21 मार्च से छह घंटे विमानों का आपरेशन बंद होगा। अभी सुबह 10 से शाम छह बजे तक आठ घंटे विमान सेवाएं पूरी तरह बंद होने यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं, रिश्यूल्ड के बाद विमानों का किराया भी बढ़ गया है।

यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने महानिदेशालय नागरिक उड्डयन यानि डीजीसीए के उच्च पदों के अधिकारियों से बातचीत की है। सीएम योगी ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, 21 मार्च से लखनऊ एयरपोर्ट पर नो फ्लाइंग दो घंटे कम करके 11 बजे तक विमान ऑपरेशन हो सकेगा।

वहीं अब शाम छह की जगह पांच बजे तक ही विमान उड़ान नहीं भरेंगे।  इसको लेकर नोटिस यानि टू एयरमैन (नोटम) किसी भी समय भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण जारी कर सकता है। बता दें कि, लखनऊ एयरपोर्ट के 2,744 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे की सतह को बदलने, रनवे के दोनों ओर 7.5 मीटर अतिरिक्त शोल्डर के साथ कुल 1.80 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र की री-कारपेटिंग हो रही है। इसके चलते एक मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम छह बजे तक के सभी घरेलू और इंटरनेशनल विमानों के आपरेशन पर रोक लगाते हुए उनको रिशेड्यूल कर दिया गया है।

करीब 14 विमानों को निरस्त किया गया है। लखनऊ एयरपोर्ट से इस समय रोजाना 122 विमानों का संचालन हो रहा है। इसमें 61 विमान लखनऊ आते और इतने ही यहां से रवाना होते हैं। सुबह जल्दी विमान पकड़ने के लिए यात्रियों को देर रात घर छोड़ना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *