Home पॉलिटिक्स कुणाल कामरा के दफ्तर पर तोड़-फोड़ से गुस्साए ओवैसी, एकनाथ शिंदे और यूपी सीएम से पूछा…
पॉलिटिक्स

कुणाल कामरा के दफ्तर पर तोड़-फोड़ से गुस्साए ओवैसी, एकनाथ शिंदे और यूपी सीएम से पूछा…

Share
एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई कथित टिप्पणी अब सियासी हो चली है। शिंदे और कुणाल के बीच अब एआईएमआईएम प्रमुख की एंट्री हो गयी है।

दरअसल, शिंदे पर टिप्पणी करने से नाराज लोगों ने कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ की। जिसको लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया है कि, क्या अब इन तोड़फोड़ करने वालों के घर बुलडोजर चलेगा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कॉमेडियन कुणाल कामरा ने किसी को गद्दार बोल दिया तो एकनाथ शिंदे की पार्टी वाले बोले कि हमारे नेता को गद्दार बोला और उसका दफ्तर तोड़ दिए। अब हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और योगी आदित्यनाथ से पूछते हैं कि इन तोड़फोड़ करने वालों के घर को तोड़ा जाएगा या नहीं।

ओवैसी यहीं नहीं रुके नागपुर में इरफान अंसारी की हत्या करने वालों के घर तोड़े जाएंगे, आप सिर्फ मुसलमानों का घर तोड़ रहे.” इसके आगे ओवैसी ने बोला कि, कुणाल कामरा को धमकी देने वालों के घर नहीं तोड़े जा रहे। ओवैसी ने कहा, “कोई भी सत्ता में ज्यादा दिन रहने वाला नहीं है. भारत में बादशाहों के महल वीरान हैं तुम्हारे भी महल वीरान होंगे. अगर तुम सोच रहे हो कि हम झुक जाएंगे तो याद रखो कि, हम सिर्फ अल्लाह के आगे झुकते हैं वक्त के यज़ीदियों और फिरोन के आगे नहीं.”

बताते चलें कि, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में 11 शिव सैनिकों की गिरफ्तारी हुई है। खार पुलिस ने इन आरोपियों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया। खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles