the journalist news

पहलगाम आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय, सीएम योगी ने शुभम के पिता से फोन पर की बात…

पहलगाम आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय, सीएम योगी ने शुभम के पिता से फोन पर की बात…

Edited by: Vandana Ravindra.

बीते दिन पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले ने सभी देशवासियों की आंखें नम कर दी हैं। क्या राजनेता क्या आम जनता सभी दुखी हैं और एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ मुखर हो उठे हैं।

सीएम योगी ने जताया दुख, शुभम के पिता जी से की बात…

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

शुभम के परिजनों से मिले सतीश महाना

इस आतंकी हमले में 26 सैलानियों की दर्दनाक मौत पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी दुख व्यक्त करते हुए इस घटना को ‘कायरता पूर्ण और भय से प्रेरित कृत्य’ बताया है। महाना ने कहा, ‘कल जो घटना हुई, वह अत्यंत दुखद और कायरता से भरी थी. आतंकियों ने नाम पूछ कर हमला किया, जिससे यह साफ हो जाता है कि वे भारत सरकार और भारतीय सेना से डरे हुए हैं. लेकिन ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य देश को डिगा नहीं सकते.’ इस हमले में महाना ने कहा कि उनके पारिवारिक सदस्य शुभम द्विवेदी भी शहीद हो गए, जिनका हाल ही में विवाह हुआ था. उन्होंने कहा, ‘यह निजी क्षति हमारे पूरे परिवार के लिए बेहद पीड़ादायक है. शुभम की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.’

भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली- अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है।

डिंपल यादव ने बताया कायरतापूर्ण आतंकी हमला…

आतंकियों पर सख्त कार्रवाई हो-  मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, जम्मृ-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना दुखद, निंदनीय व चिंतनीय है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। साथ ही, सरकार से इस घटना को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

देवकीनंदन ठाकुर ने जताई नाराजगी

इसके अलावा पहलगाम हमले को लेकर देवकी नंदन ठाकुर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने वीडियो जारी कर सवाल किया कि, कौन कहता है आतंक का कोई धर्म नहीं होता ? यहां तो नाम और धर्म पूछकर हिंदुओं का नरसंहार किया गया। देवकीनंदन ने जमकर गुस्सा निकाला।

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने पीएम मोदी से किया सवाल

पहलग़ाम की घटना से आहत महामंडलेश्वर ने बड़ा एलान किया। महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने पीएम मोदी से सवाल किया। अन्नपूर्णा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि, भारतवर्ष में हिंदू सुरक्षित है या नहीं, साथ ही उन्होंने कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जाने की बात कही।

हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ- मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

हालांकि, कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी हमले की मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने भी आलोचना की। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने कहा कि, इस्लाम को बदनाम कर रहे आतंकी, उन्होंने केन्द्र सरकार को सलाह दी है कि, ‘भारत सरकार इस मामले को यूएनओ में भी उठाए’।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *