Edited by: Vandana Ravindra.
रियलिटी शो Battleground के हालिया एपिसोड में Asim Riaz और Rubina Dilaik के बीच कहासुनी हो गयी। दरअसल, इस एपिसोड में दिखाया गया कि, आसिम ने रुबीना के खिलाफ अपमानजनक बात की। पत्नी के अपमान पर अभिनव शुक्ला चुप नहीं रहे उन्होंने अपनी बीवी का सपोर्ट करते हुए एक्टर की क्लास लगा दी।
आसिम रियाज को फटकार लगाते हुए किया था पोस्ट
अभिनव शुक्ला ने आसिम रियाज को फटकार लगाते हुए एक पोस्ट किया था। लेकिन ये फटकार आसिम के एक फैन को इतनी नगंवार गुजरी की उसने अभिनव को जान से मारने की धमकी दे डाली। अभिनव का दावा है कि, आसिम का फैन खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है और उन्हें धमकी दे रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट भी लगाया था। इधर, पति को धमकी मिलने पर रुबीना ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
रुबिका को फैन पर आया गुस्सा
उधर, रुबीना दिलैक ने पोस्ट करते हुए आसिम रियाज के उस फैन पर गुस्सा निकाला है जिन्होंने उनके पति को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यूजर का धमकी भरा मैसेज का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और लिखा है, “मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो।”

आसिम बोले बटोर रहेे हैं sympathy
अब जब अभिनव और रुबिका पोस्ट-पोस्ट खेल रहे हैं तो आसिम रियाज कहां पीछे रहने वाले थे। पहले तो अभिनव औऱ आसिम की बहस हुई इसके बाद आसिम ने अभिनव और रुबिका पर सहानुभूति बटोरने का आरोप लगा डाला, आसिम ने कहा कि, धमकी वाला का पोस्ट करके वह सहानुभूति बटोर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कोई कुछ भी लिख सकता है। डटे रहे हो या चुप रहो।” उन्होंने अभिनव को अपनी हद में रहने के लिए भी कहा था। ऐसी चर्चा है कि रुबीना से झगड़े के बाद आसिम को बैटलग्राउंड शो से निकाल दिया गया है।
