Edited by : Vandana Ravindra.
बीते कई महीनों से केन्द्र सरकार के पक्ष में बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ किया है। दरअसल, भारत ने पाकिस्तान के पहलगाम में किए गए कायराना कारनामें को लेकर कई सख्त कदम उठाए हैं।
सिंधु जल संधि निलंबन पर भारत को धमकी दी
भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तानी नेताओं की तरफ से लगातार बेतुके बयान सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के भारत की सिंधु जल संधि निलंबन पर भारत को धमकी दी है। इस धमकी को कांग्रेस नेता ने “उकसावे वाली बयानबाजी” करार दिया. थरूर ने कहा कि, “हमारा पाकिस्तान पर कोई आक्रामक इरादा नहीं है, लेकिन अगर वे कुछ करते हैं, तो उन्हें प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर खून बहेगा, तो संभवतः वो उनके ही हिस्से में ज्यादा होगा.”
शशि थरूर ने पाकिस्तानी नेता भुट्टो के बयान की निंदा की
शशि थरूर ने पाकिस्तानी नेता भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा पर भारत के रुख को भी साफ कर दिया। थरुर ने कहा कि, पाकिस्तान को यह समझना होगा कि वे भारतीयों को इस तरह नहीं मार सकते. थरूर ने भारत की परमाणु हथियारों के ‘नो फर्स्ट यूज’ की नीति की चर्चा करते हुए कहा कि, भारत का पाकिस्तान के खिलाफ कोई आक्रामक इरादा नहीं है।
भारत ने इस संधि को खत्म कर दिया
बताते चलें कि, आज से करीब 65 साल पुरानी सिंधु जल इस संधि ने पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चेनाब नदियों के माध्यम से सिंधु नदी बेसिन में बहने वाले 80 प्रतिशत पानी पहुंचाया। लेकिन अब स्थिति बदल गयी है पाकिस्तानी आतंकवादियों के बेगुनाह भारतीयों को मारने के बाद भारत ने इस संधि को खत्म कर दिया है। भारत के संधि को खत्म करने के एलान के बाद भुट्टो ने एक बयान में कहा था कि सिंधु नदी पाकिस्तान की ही रहेगी और ‘या तो इस नदी में पानी बहेगा या उनका (भारत का) खून।
Leave a comment