Home पॉलिटिक्स “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गयी सर्वदलीय बैठक खत्म, खरगे औऱ राहुल बोले- ‘संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ’
पॉलिटिक्स

“ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गयी सर्वदलीय बैठक खत्म, खरगे औऱ राहुल बोले- ‘संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ’

Share
"ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गयी सर्वदलीय बैठक खत्म
"ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गयी सर्वदलीय बैठक खत्म
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

पाकिस्तान की कायराना हरकत का बदला ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिया गया। जिसके बाद से देश में बने हालात को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। अब ये बैठक खत्म हो गयी है।

मौजूद रहे ये नेतागण

बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू… विदेश मंत्री एस जयशंकर इनके अलावा कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। बैठक में सरकार ने विपक्ष के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बाद की जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों को लेकर जानकारी दी गयी। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। साथ ही खरगे ने ये भी कहा कि, कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनके बारे में हमें गोपनीयता का हवाला देकर जानकारी नहीं दी गई। वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि, हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया है। कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को पूरा समर्थन और सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए ‘संविधान बचाओ रैलियों’ समेत पार्टी के सभी तय कार्यक्रम रोक दिए हैं।

तनाव के माहौल के चलते कार्यक्रम रद्द

बता दें कि, तनाव के माहौल में पीएम मोदी ने 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड इन तीन देशों का दौरा रद्द कर दिया है। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों को लेकर स्थानीय बलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना और सुरक्षा बल पाकिस्तान की किसी भी संभावित गलत हरकत के लिए हाई अलर्ट पर हैं।

सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया

बता दें कि, 6 से 7 मई को आधी रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 25 मिनट के इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती करके प्रशिक्षित किया जाता था। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोगों की मौत हो गई।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
अजय यादव हत्या मामला
पॉलिटिक्स

मोतिहारी अजय यादव मर्डर केस: मुहर्रम जुलूस के बाद हिंसा, तेजस्वी यादव की चुप्पी पर बिहार का हमला

मोतिहारी, बिहार — बिहार के मोतिहारी जिले के मेहसी थाना अंतर्गत कनकटी...

RSS बैठक भाजपा अध्यक्ष
Uncategorizedपॉलिटिक्स

BJP का नया चेहरा कौन? अध्यक्ष पद को लेकर RSS–पार्टी के बीच खींचतान, संघ ने रखी अपनी शर्तें

नई दिल्ली — राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक...