Edited by: Vandana Ravindra.
ज्योतिष शास्त्र में मौजूद ग्रहों के गोचर करने पर इसका प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। इस बार बुध ग्रह गोचर करने की स्थिति में है। ज्योतिषियों के मुताबिक, ग्रहों के गोचर करने से अन्य राशि वालों को काफी लाभ पहुंचता है।
बुध ग्रह सौरमंडल में सबसे छोटा ग्रह है यह ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, तर्क, वाणी और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है। वह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह भी है। और इस बार बुध ग्रह गोचर करेगा। बुध की चाल में परिवर्तन से कुछ राशि वालों को करियर में सफलता व व्यापार में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
तुला राशि के जातकों को मिलेगी पदोन्नति…
बुध के गोचर से तुला राशि वालों के उच्च अधिकारियों के साथ संबंधों में सुधार होगा, साथ ही पदोन्नति भी होगी। विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों की नई नौकरी के मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में को बड़ी उपलब्धि के अलावा आर्थिक रूप से भी यह समय लाभकारी रहेगा। आत्मविश्वास के साथ लिए गए निर्णय आपके लिए सौभाग्यदायक सिद्ध हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा।
वृषभ राशि के लिए है फलदायी
बुध के उदित होने पर वृषभ राशि के कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको कार्यों में सफलताएं मिल सकती है। बुध के प्रभाव से आपकी तर्क शक्ति तीव्र होगी, जो निर्णय लेने में आपकी सहायता करेगी। इस दौरान व्यापारियों को मुनाफे के नए अवसर मिलेंगे। विदेश यात्रा या दूर की यात्राओं का योग बनेगा। आपको निवेश, संपत्ति, व शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मिथुन राशि के जातकों को व्यापार में होगा लाभ
आपका समय बदलने वाला है। अगर आपको व्यापार में नुकसान हुआ है तो अब लाभ के योग बनेंगे। आपके करियर और कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी। निवेश में लाभ, आर्थिक योजनाओं में सफलता मिलेगी। इस दौरान जिन लोगों को लंबे समय से नौकरी की तलाश थी, उन्हें शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है।