Home पॉलिटिक्स यूपी सीएम ने की थी विधानसभा में तारीफ, नाविक निकला अतीक का साथी माफिया…
पॉलिटिक्स

यूपी सीएम ने की थी विधानसभा में तारीफ, नाविक निकला अतीक का साथी माफिया…

Share
विधानसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
विधानसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

कुछ दिनों पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने पर जिस नाविक की तारीफ़ की थी। सीएम योगी की तारीफ के बाद जब खोजबीन की गयी तो, वो एक बड़ा माफिया निकला। माफिया से नाविक बनने वाला व्यक्ति एक समय अतीक का साथी था।

इतना ही नहीं ये माफिया महाकवि सूर्यकान्त निराला के पोते की हत्या में भी शामिल रहा था। योगी की पुलिस ने ही इस महाकुंभ में उसके खिलाफ नाविकों से अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया था। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बिना जिस पिंटू माहरा की तारीफ़ की थी,उसका असली नाम अमित माहरा उर्फ़ पिंटू है।

करीब तैंतालीस साल के पिंटू के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत गंभीर किस्म के 21 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, उसके खिलाफ साल 2010 और 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी,इसके अलावा साल 2013 और 2015 में गुंडा एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था, वह कई बार जेल जा चुका है।

बता दें कि, कई सालों तक जेल में रहने के बाद वह कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया है, आरोप है कि जेल में रहते हुए भी वह लोगों को धमकाने का काम करता था। 11 फरवरी को इसी महाकुंभ में भी पिंटू माहरा के खिलाफ नाविकों से अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles