the journalist news

लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाई डंडे से ही मानेंगे, पंश्चिम बंगाल सीएम पर भड़के सीएम योगी…

लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाई डंडे से ही मानेंगे, पंश्चिम बंगाल सीएम पर भड़के सीएम योगी…

Edited by: Vandana Ravindra.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ में हिंसा हुई। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण कर लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।

लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे…

यूपी सीएम ने कहा है कि, लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. दंगाई डंडे से ही मानेंगे. जिसे बांग्लादेश पसंद, वो बांग्लादेश जाए। उन्होंने बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के खामोश रहने पर भी सवाल उठाया। सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है। सीएम ने कहा कि पिछले 1 हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है. सरकार मौन है. इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।

केंद्रीय बलों को तैनात कर…

मुख्यमंत्री ने कहा कि, न्याय व्यवस्था को धन्यवाद देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, मैं धन्यवाद दूंगा इस बात के लिए वहां के न्यायालय को कि वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए कदम उठाया है. आज केंद्रीय बल वहां तैनात हैं. आपने वहां की पीड़ा सुनी होगी। सब लोग मौन है. कांग्रेस, सपा, टीएमसी मौन है. वह धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था वो उसका समर्थन कर रहे हैं. अगर बांग्लादेश अच्छा लग रहा है तो वहीं चले जाएं क्यों भारत की धरती पर बोझा बने हुए हो।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बताते चलें कि, मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और बर्बादी का मंजर सड़कों पर जले हुए वाहनों, लूटे गये शॉपिंग मॉल और फार्मेसी में तोड़फोड़ के रूप में देखने को मिला. मुर्शिदाबाद में रविवार को सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद रहीं, इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में लोग नदी पार कर मालदा जिले में गए और वहां शरण ली. इस आशय की जानकारी अधिकारियों ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *