the journalist news

हट जाएगा अजहरुद्दीन के नाम का स्टैंड नहीं बिकेंगे टिकट, फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे पूर्व कप्तान…

हट जाएगा अजहरुद्दीन के नाम का स्टैंड नहीं बिकेंगे टिकट, फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे पूर्व कप्तान…

Edited by: Vandana Ravindra.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से एक नया विवाद जुड़ गया है। दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड से उनका नाम हटाने का फरमान आया है।

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) को नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा अजहरुद्दीन के नाम पर टिकट जारी नहीं किए जाएं। यह आदेश एचसीए के लोकपाल (सेवानिवृत्त) वी ईश्वरैया ने दिया है। दरअसल, अजहरुद्दीन पर आरोप है कि, अजहरुद्दीन ने मनमाने फैसले लेकर तत्कालीन एचसीए अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया। न्यायमूर्ति ईश्वरैया एचसीए के आचरण अधिकारी भी हैं।

बता दें कि, लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने इस साल 28 फरवरी को अजहरुद्दीन के खिलाफ याचिका में आरोप लगाया था कि दिसंबर 2019 में नॉर्थ स्टैंड का नाम अपने नाम पर रखने के प्रस्ताव को पारित कराने के लिए पूर्व एचसीए अध्यक्ष के रूप में शीर्ष परिषद की बैठक में बैठकर एचसीए के नियमों का उल्लंघन किया था। एचसीए संविधान के अनुसार किसी प्रस्ताव को आम सभा (एजीएम) द्वारा अनुमोदित किया जाना आवश्यक है।

इधर, लोकपाल के आदेश के खिलाफ अजहरुद्दीन अदालत जाने की तैयारी में अजहरुद्दीन ने कहा, मैं निश्चित रूप से कानूनी सहारा लूंगा और इस आदेश पर रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय में अपील करूंगा। यह शर्म की बात है कि एक भारतीय कप्तान का नाम हटाने के लिए कहा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *