Edited by: Vandana Ravindra.
एक तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ उनके दुश्मनों में भी इजाफा होता जा रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाम लगाकर जान से मारने की धमकी भरे पत्र का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
त्र भेजकर जमीन हड़पने के नाम पर अपराध
उत्तर प्रदेश के ही शाहजहांपुर निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जमीन हड़पने के नाम पर अपने पड़ोसियों को जान से मारने की धमकी दी है। कहा जा रहा है कि, आरोपी युवक का इरादा था कि पत्र मिलने के बाद पुलिस उसके पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लेगी। इसके बाद युवा अपनी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। फिलहाल मामले की तह तक जाकर पुलिस ने पत्र भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
रजिस्टर्ड डाक के जरिए एक धमकी भरा पत्र मिला
जानकारी देते हुए शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि, 4 अप्रैल को उनके कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के जरिए एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में कहा गया है कि 10 अप्रैल मुख्यमंत्री का आखिरी दिन होगा। धमकी भरा पत्र मिलने पर पुलिस ने सदर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी।
मौत का बदला लेने की बात कही गयी
जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई तथा पत्र के स्रोत का पता लगाने के लिए भी खोज शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। क्योंकि, पत्र में ये दावा किया गया था कि यह साजिश पाकिस्तान में रची गयी है। इसमें शामिल लोगों को आईएसआई से प्रशिक्षण मिला है। पत्र में नसीम और आबिद अंसारी को घटना का मास्टरमाइंड बताते हुए दोनों भाई मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की मौत का बदला लेने की बात कही गयी थी। हालांकि, जांच के बाद पुलिस को पूरी जानकारी मिली। इसके लिए पुलिस ने अजीम को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें घटना खुलकर सामने आ गयी।