Edited by: Vandana Ravindra.
सिनेमाघरों में इन दिनो एक तरफ सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ भी पीछे नहीं है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं।
kesari फिल्म की कुल कमाई अब तक 29.75 करोड़ रुपये
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म केसरी 2 फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। केसरी कमाई के मामले में भी पीछे नहीं है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो, पहले दिन फिल्म ने 7.75 करोड़, जबकि, दूसरे दिन 6.24 करोड़ की कमाई की है। तीसरे दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ कमाए। अब तक फिल्म की कुल कमाई अब तक 29.75 करोड़ रुपये हो गई है।
जाट फिल्म ने अब तक 75.05 करोड़ रुपये कमाए
इधर, सनी देओल की टिपिकल साउथ टाइप एक्शन थ्रिलर जाट फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इस दौरान उसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने 11वें दिन 5.65 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ ‘जाट’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 75.05 करोड़ रुपये हो गई है।
11 दिनों में अपनी लागत का 67 फीसदी कमा लिए हैं
बताते चलें कि, 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी जाट फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में अपनी लागत का 67 फीसदी कमा लिए हैं। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी बन सकती है। वहीं 150 करोड़ की लागत में बनी केसरी 2 ने तीन दिन में 29 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। कलेक्शन के मामले में केसरी 2 ने जाट को मात दे दी है।