Edited by: Vandana Ravindra.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल पर बड़ा आरोप लगा है। दरअसल, मैकगिल, कोकीन के सौदे में शामिल पाए गए हैं। हालांकि, उन्हें बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई में शामिल को लेकर क्लीन चिट गई है।
अदालत में बताया गया है कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया था। सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने बताया कि, 54 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल पाया गया था।
बताते चलें कि, इससे पहले स्टुअर्ट मैकगिल एक साल पहले किडनैपिंग के अजीब तरह के मामले में चर्चा में आए थे। तब उन्होंने दावा किया था कि उन्हें किडनैप किया गया था। मैकगिल को किडनैप करने वाले दो भाइयों का दावा था कि पूर्व क्रिकेटर अपनी मर्जी से उनके साथ आए थे।