the journalist news

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खरीदें सोना, जानिए कब है शुभ मुहूर्त..?

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खरीदें सोना, जानिए कब है शुभ मुहूर्त..?

Edited by: Vandana Ravindra.

भारतीय ज्योतिष के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण मांगलिक काम किए जाते हैं। मान्यता है कि, अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, आभूषण, वाहन, मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट आदि की खरीदारी की जाती है।

कब है शुभ मुहूर्त…

इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को पड़ रही है। इस दिन सोना खरीदना अक्षय तृतीया दिन शुभ माना जाता है। इस बार सोना खरीदने के लिए 30 अप्रैल को सुबह 6:11 से दोपहर 2:12 बजे तक का समय शुभ रहेगा।

सोना खरीदना क्यों है शुभ…

वैसे तो अक्षय तृतीया पर सोने के भाव बढ़ जाते हैं, लेकिन इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है। ऐसा कहा जाता है कि, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। क्योंकि, हिंदू धर्म में सोने को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में सोना किसी भी दिन खरीदा जा सकता है लेकिन अगर ये शुभ कार्य अक्षय तृतीया पर किया जाए तो उसका फल दोगुना मिलता है. खरीदा गया सोना घर में संपत्ति और सुख की वृद्धि करता है. कहते हैं इस दिन सोना खरीदने से आपको साल भर आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। पौराणिक कथा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही कुबेर भगवान को खजाना मिला था।

माता लक्ष्मी की होती है कृपा…

अक्षय तृतीया को सालभर का एक शुभ दिन माना जाता है। इस दिन की गई कोई भी नई शुरुआत या खरीदी गई कोई भी वस्तु सौभाग्यशाली मानी जाती है। अक्षय तृतीया को लेकर मान्यता है कि ये दिन धन पाने का एक रास्ता है। धार्मिक मान्यता है कि, अगर अक्षय तृतीया के दिन सोना या स्वर्ण आभूषण खरीदकर घर लाए जाएं, तो माता लक्ष्मी की कृपा होती है। अक्षय तृतीया के दिन खरीदी गई संपत्ति या धन स्थायी होता है और उसमें समृद्धि बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *