Home पॉलिटिक्स कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 2000 से अधिक जवानों के सुरक्षा घेरे में बिठूर महोत्सव में लेंगे हिस्सा…
पॉलिटिक्स

कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 2000 से अधिक जवानों के सुरक्षा घेरे में बिठूर महोत्सव में लेंगे हिस्सा…

Share
कानपुर के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
कानपुर के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
Share

Edited by: Vandana Ravindra,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 मार्च यानि आज कानपुर महानगर के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन से पहले कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। कानपुर पहुंचकर सीएम योगी ने सबसे पहले चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया।

चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण

चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर के निरीक्षणजानकारी के मुताबिक, चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर के निरीक्षण के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंसियल सुइट निर्माण को देखने जाएंगे। फिर सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया व दादानगर क्रॉसिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे

दोपहर 2:00 बजे नवीन सभागार से निकल कर पुलिस लाइन हेलीपैड से हेलीकाप्टर से बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर बाद 2:20 बिठूर प्लेग्राउंड पर हैलीपैड पर पहुंचेंगे। और 2:30 बजे कार की फ्लीट के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। बता दें कि, सीएम योगी 2000 से अधिक जवानों के सुरक्षा घेरे में मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी की सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को किया गया तैनात

वहीं एटीएस, पीएसी और अग्निशमन दल भी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेगी। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सीएम के फ्लीट मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। महोत्सव में सुरक्षा की जिम्मेदारी पांच डीसीपी, आठ एडीसीपी और 18 एसीपी के अलावा 40 एसएचओ समेत 2000 पुलिसकर्मियों पर होगी। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी और एटीएस कमांडो की भी विभिन्न प्वाइंट पर ड्यूटी लगाई गई है। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी रहेंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles