Edited by: Vandana Ravindra.
डायरेक्टर डिंजिथ अय्याथन की थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया है। दमदार कहानी और रोमांच से भरपूर सस्पेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया। आसिफ अली और अपर्णा बालामुरली जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी इस फिल्म ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है।
सस्पेंस और थ्रिलर के दिवानों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही फिल्म में ऐसा ‘किष्किंधा कांडम’ देखने को मिलता है कि दर्शकों के होश उड़ जाते हैं। फिल्म में एक बंदर के हाथ में बंदूक दिखती है और कहानी पूरी तरह घूम जाती है। 1 आर्मी रिटायर्ड अधिकारी है, एक छोटा बच्चा है और जंगल के बंदर हैं। इस दमदार कहानी को आईएमडीबी पर 8 की रेटिंग दी गई है।
कहानी की बात करें तो, केरल के जंगलों में बनी इस थ्रिलर फिल्म की कहानी एक एनजीओ कर्मचारी की शादी से शुरू होती है। शादी के बाद जब नई दुल्हन घर आती है, तो किरदारों की परतें खुलने लगती हैं। कहानी में एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की एंट्री होती है, जो कर्मचारी का पिता है उसे भूलने की बीमारी है। बीमारी के चलते उसकी नौकरी चली जाती है, लेकिन आर्मी बैकग्राउंड की वजह से उसके पास गन लाइसेंस होता है। एक दिन उसकी बंदूक गायब हो जाती है और जंगल में फायरिंग की आवाजें सुनाई देती हैं। इसके बाद एक तस्वीर सामने आती है जिसमें एक बंदर के हाथ में वही गन होती है। आखिरी दस मिनट में ऐसा ट्विस्ट आता है जो दर्शकों को चौंका देता है।
बताते चलें कि, महज 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बजट से करीब 10 गुना ज्यादा कमाई कर ली है। ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। IMDb के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन 76.52 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।