the journalist news

मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि, मैं भी उनके जैसी बनूं, मां श्वेता से तुलना होने पर बोलीं पलक…

मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि, मैं भी उनके जैसी बनूं, मां श्वेता से तुलना होने पर बोलीं पलक…

Edited by: Vandana Ravindra.

11मई 2025 को देशवासियों ने ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक…कई अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर अपनी मां के लिए खास संदेश दिया। कई सेलेब्स ने भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी मां को गिफ्ट्स दिए और इन खुशी के पलों को प्रशंसकों के साथ साझा भी किया। सोचिए जरा अगर किसी बेटी की तुलना उसकी मां से की जाए तो ये कितने गर्व औऱ खुशी की बात होगी।

उनकी मां से करना उन्हें नहीं भाता

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की तुलना उनकी मां से करना उन्हें नहीं भाता है। दरअसल, पलक ने उनकी तुलना उनकी मां से किए जाने पर रिएक्शन दिया है। पलक ने एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि, उनसे तुलना करना सही नहीं है।’बिजली-बिजली गर्ल’ के नाम से मशहूर पलक अपनी मां को रोल मॉडल मानती हैं।

अभी शुरुआती दौर में हूं- पलक तिवारी

दरअसल, एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान अपनी मां श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने पर ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘द भूतनी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं और मशहूर अदाकारा पलक तिवारी ने कहा कि, उनकी मां का करियर शानदार और सफल रहा है, जबकि वह अभी शुरुआती दौर में हैं। ऐसे में तुलना करना गलत है। पलक ने कहा कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इस पर चुप रहना ही बेहतर समझती हूं और मां पर ही छोड़ देती हूं। उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बाद उनकी तुलना आधी उम्र के किसी व्यक्ति से की जाए – यह सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं भी उनके जैसी बनूं। अगर मैं दर्शकों से उनके जितना जुड़ पाती हूं, तो मैं खुद को सफल मानूंगी।’

‘रोमियो एस 3’ में नजर आएंगी पलक

खबर है कि, पलक तिवारी जल्द ही निर्देशक गुड्डू धनोआ की फिल्म ‘रोमियो एस 3’ में नजर आएंगी। एक्शन-ड्रामा की शूटिंग को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो पलक ने कहा कि, ‘रोमियो एस 3, मेरे लिए एक बड़ा मौका है। गुड्डू सर ने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे अपना बेस्ट देना है। उन्होंने बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और वह बेहतरीन निर्देशक हैं। उनके साथ काम करना सम्मान की बात है।’ श

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *