the journalist news

प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल सेक्रेटी बनीं IFS निधि तिवारी, जानिए क्या-क्या मिलेंगी जिम्मेदारियां…

प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल सेक्रेटी बनीं IFS निधि तिवारी, जानिए क्या-क्या मिलेंगी जिम्मेदारियां…

Edited by: Vandana Ravindra.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के पद पर भारतीय विदेश सेवा की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्ति किया गया है। DoPT की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी की नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है. 

निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में काम कर रही थीं।आईएफएस निधि तिवारी (IFS Nidhi Tewari) को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था. इससे पहले वे विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री के निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल बिठाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर 14 के अनुसार हर महीने सैलरी 1,44,200 होती है। इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *