Edited by: Vandana Ravindra.
इजराइल हमास पर रहम करने के मूड में नहीं दिख रहा है। सहमति समझौते को रद्द होने के बाद से इजरायल लगातार गाजा पर हमला कर रहा है। यहां तक कि अब वो बेगुनाह नागरिकों को मौत के घाट उतारने में भी गुरेज नहीं कर रहा है।
अस्पताल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल ने उस वक्त हमला किया जब फिलीस्तीनियों को पका हुआ भोजन बांट रहे थे। इसी दौरान इजरायल ने चैरिटी रसोईघर पर हमला कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि, उस वक्त वहां काफी भीड़ थी। गाजा में हुए इस हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इनमें से अधिकांश बच्चे और महिलाएं थी। एक महिला ने आपबीती बताते हुए कहा कि, इस हमले में उसका भतीजा और बेटी मारे गए थे।
जानकारी के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है और एक नए संभावित युद्धविराम समझौते पर चर्चा भी हुई। उम्मीद है कि, इससे कुछ नतीजा निकलेगा।