the journalist news

आज जारी होगा JEE Mains का Result और Answer-key, 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा…

आज जारी होगा JEE Mains का Result और Answer-key, 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा…

Edited by: Vandana Ravindra.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन्स का रिजल्ट और आंसर-की जारी करने वाला है। जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main) सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी करेगी और 19 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया  जाएगा।

दरअसल, NTA ने JEE Main 2025 के अप्रैल सेशन की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गयी थी। वहीं अब इसका रिजल्ट JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर JEE Main 2025 आंसर की और रिजल्ट लिंक पर जाकर देखा जा सकता है। इससे पहले 17 अप्रैल यानि बीती शाम NTA ने JEE Main की फाइनल आंसर-की जारी कर दी थी। लेकिन कुछ गड़बड़ी के चलते NTA ने आधिकारिक वेबसाइट से JEE Main अप्रैल 2025 की फाइनल आंसर-की हटा दी थी।

इससे पहले JEE Main 2025 अप्रैल परीक्षा की फाइनल आंसर-की में पेपर 1 के लिए दो सवाल भी हटा दिए गए थे। पहला सवाल 3 अप्रैल की पहली शिफ्ट (घरेलू सेट) का था और दूसरा हटाया गया सवाल 2 अप्रैल की पहली शिफ्ट (अंतरराष्ट्रीय सेट) का था। बताते चलें कि, एनटीए फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद कट-ऑफ के साथ जेईई मेन 2025 परिणाम घोषित करेगा। जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम जेईई एडवांस्ड, अखिल भारतीय रैंक धारकों और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ के साथ घोषित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *