the journalist news

नाबालिगों के वाहन चलाने पर लगेगी रोक, यूपी सीएम के आदेश पर 1 अप्रैल से चलाया जाएगा विशेष अभियान…

नाबालिगों के वाहन चलाने पर लगेगी रोक, यूपी सीएम के आदेश पर 1 अप्रैल से चलाया जाएगा विशेष अभियान…

Edited by: Vandana Ravindra.

यूपी के सभी जिलों में एक अप्रैल से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ये कार्रवाई होगी। दरअसल, अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर …

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग अप्रैल महीने में राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में ये अभियान चलेगा। इसके तहत, बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही नाबालिगों के वाहन संचालन पर भी सख्त रोक लगाई जाएगी।

परिवहन विभाग ने अप्रैल माह में एक विशेष अभियान चलाने की योजना

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान अवैध वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब यूपी सीएम ने नाबालिगों के वाहन चलाने, किरायेदारों का सत्यापन कराने और ओवरलोडिंग रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलों के गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल करने को भी कहा। इन सभी निर्देशों के तहत परिवहन विभाग ने अप्रैल माह में एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है।

परिवहन आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

इधर सीएम के निर्देशानुसार, परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में अपर परिवहन आयुक्त और सभी जिलों के आरटीओ तथा एआरटीओ को विशेष निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि, प्रत्येक जिले में अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और इस पर साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार कर हर शुक्रवार को प्रस्तुत करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

बताते चलें कि, लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, गोरखपुर और झांसी जैसे प्रमुख शहरों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी. पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मिलकर प्रमुख चौराहों और बस स्टैंडों पर सघन जांच अभियान चलाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *