Edited by: Vandana Ravindra.
ईद के खास मौके यानी 30 मार्च को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के मेकर्स ने भले ही पैसा पानी की तरह बहाया हो लेकिन उनको इसका फायदा न मिला।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और रश्मिका की फिल्म ‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी है। सलमान खान स्टारर के कारण निर्माताओं की करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि, मेकर्स ने जब सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर जारी किया था, तभी से फैन्स इस मूवी को देखने के लिए बेताब थे। फिल्म देखने के बाद लोगों ने हैरान कर देने वाले रिव्यू दिए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये पार था। इधर, फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म अभी तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। इस मूवी ने अभी तक 90 करोड़ के आसपास कमाई की है। इस मूवी के फ्लॉप होने के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला को करोड़ों रुपये की चपत लगी है।
माना जा रहा है कि, दर्शकों को ‘सिकंदर’ मूवी में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को लोगों ने खास पसंद नहीं किया। यह जोड़ी फेल साबित हुई है।