the journalist news

भाजपा स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने पार्टी झंडे के साथ ली सेल्फी, कहा- ‘भारत की माटी से जुड़कर…

भाजपा स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने पार्टी झंडे के साथ ली सेल्फी, कहा- ‘भारत की माटी से जुड़कर…

Edited by: Vandana Ravindra.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अप्रैल को यानि आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिंदू सेवाश्रम भवन की छत पर पार्टी का झंडा फहराया।

बीजेपी झंडे के साथ पार्टी पदाधिकारियों को लेकर सेल्फी ली और सभी को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गोरखनाथ मंदिर परिसर में पार्टी ध्वज रोहण के दौरान सांसद रविकिशन, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अच्युतानंद शाही, अजय श्रीवास्तव, ऋषि मोहन वर्मा, बृजेश सिंह छोटू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा की स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने संदेश देते हुए कहा कि, भाजपा ‘राष्ट्र प्रथम’ के भाव के साथ सेवा, सुशासन और जन कल्याण को समर्पित है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिये सीएम योगी ने कहा, ‘भारत की माटी से जुड़कर…

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1908671427814846744

एक्स पर एक दूसरे पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘राष्ट्र प्रथम’ भाव के साथ सेवा, सुशासन और जन-कल्याण को समर्पित भारतीय जनता पार्टी का ध्वज मेरा गौरव, मेरी प्रेरणा है। इसके अलावा सीएम योगी ने ये भी कहा कि, आज भाजपा के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान है कि अपने घर/कार्यालय पर भाजपा के ध्वज को फहराएं और हैशटैग बीजेपी फॉर विकसित भारत (#BJP4ViksitBharat) के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करें। यह भाजपा के उन सभी महान विभूतियों को श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।’

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1908741899973730408

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *