Edited by: Vandana Ravindra.
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी 22 और 23 अप्रैल को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर सऊदी अरब पहुंच गए हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब पहुंचे हैं। इससे पहले वो 2016 और 2019 में सऊदी अरब गए थे।
भारतीय पीएम का 21 तोपों की सलामी से स्वागत
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए जेद्दा पहुंचे, इस दौरान उनके स्वागत में 21 तोपों की सलामी दी गयी।
‘ऐ वतन, ऐ वतन…’ गाकर किया पीएम मोदी का स्वागत
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गए हैं। वहीं उनके जेद्दा पहुंचने पर एक स्थानीय शख्स ने उनके स्वागत में भारतीय गीत ‘ऐ वतन, ऐ वतन…’ गाया।
मोदी-मोदी के नारे लगाकर किया स्वागत
इधर, सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए सऊदी अरब के प्रवासी भारतीयों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए। इस दौरान भारतीय और पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया।
दोनों देशों के बीच कई समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ देश की अपनी यात्रा के दौरान भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। समझौते अंतिम मंजूरी के चरण में हैं और यात्रा के दौरान पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
दोनों देशों के संबंधों पर की कही थी बात…
वहीं सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवानगी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के मजबूत संबंधों पर जोर देते हुए कहा था कि, भारत-सऊदी अरब के संबंध काफी मजबूत हैं। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों की ताकत पर जोर दिया। साथ ही साझेदारी को अनिश्चितताओं से भरे विश्व में स्थिरता का स्तंभ बताया। इसके अलावा उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व और नियंत्रण की भी तारीफ की।