Edited by: Vandana Ravindra.
पीएम नरेंद्र मोदी मां गंगा के मायके मुखबा पहुंच गए हैं। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने यहां पर उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का दीदार किया और यहां जुटे लोगों का अभिवादन भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचे। जहां मुखबा में उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वह हाथों में आरती लिए नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी हर्षिल में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करते एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पीएम मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा की आरती करते नजर आ रहे हैं।
LIVE: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना करते हुए https://t.co/DTkGfwzNKI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 6, 2025
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से आग्रह किया था कि, शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आएं हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास देखा गया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं।