Edited by: Vandana Ravindra.
सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर एक्शन फिल्म ‘जाट’ दुनियाभर में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज होने के बाद से भारत में 61.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
सनी देओल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
माना जा रहा है कि, गदर के बाद ये फिल्म जल्द ही सनी देओल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। सनी की ‘गदर’ ने कुल 78.92 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। जिसे ये फिल्म पीछे छोड़ सकती है। दरअसल, सनी की फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सनी देओल के साथ इसमें रणदीप हुड्डा
अब इसके कलेक्शन की बात करें तो, जाट ने 17 अप्रैल को रात 10 बजे जाट तक 3.37 करोड़ की कमाई की है। बताते चलें कि, इस फिल्म में सनी देओल के साथ इसमें रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज जैसे कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।