Edited by: Vandana Ravindra.
गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए परीक्षा से जुड़ी शिकायतों को डिजिटल रूप से दर्ज करने के लिए एक नई ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है। इससे छात्रों को अब परीक्षा नियंत्रक ऑफिस में जाने की भी जरुरत नहीं होगी।
कुलपति नानी गोपाल महंता का इसको लागू करने के पीछे उद्देश्य परीक्षा से जुड़ी हुई शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाना है। इस नई प्रणाली के तहत, छात्र अब अपनी शिकायतों को ईमेल किया जा सकता है। इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से UG और PG छात्रों के लिए अलग-अलग ईमेल आईडी जारी की हैं।सहायता डेस्क रोजाना दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक खुली रहेगी।
हालांकि, शिकायतों को वैध मानने के लिए संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल या विश्वविद्यालय विभाग प्रमुख से समर्थन पत्र अटैच करना जरूरी होगा। इस समर्थन पत्र की स्कैन कॉपी को ईमेल के साथ भेजनी होगी। इसके तहत, गुवाहाटी विश्वविद्यालय 72 घंटों में शिकायतों का निवारण हो जाएगा। छात्रों को उनकी शिकायतों की स्थिति के बारे में ईमेल से सूचना दी जाएगी।