the journalist news

पीएम मोदी के फैसले का यूपी सीएम ने किया स्वागत, कहा- FRP बढ़ने से 5 करोड़ गन्ना किसानों और 5 लाख चीनी मिल श्रमिकों को मिलेगा लाभ…

पीएम मोदी के फैसले का यूपी सीएम ने किया स्वागत, कहा- FRP बढ़ने से 5 करोड़ गन्ना किसानों और 5 लाख चीनी मिल श्रमिकों को मिलेगा लाभ…

Edited by: Vandana Ravindra.

केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले गन्ना सत्र 2025-26 के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य यानि एफआरपी में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बढ़ोतरी का सीधा लाभ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित देशभर के लगभग 5 करोड़ गन्ना किसानों और 5 लाख चीनी मिल श्रमिकों को मिलेगा।

मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में केन्द्र सरकार ने गन्ना सत्र 2025-26 के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य 4.41 प्रतिशत बढ़ाकर ₹355 प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है। बता दें कि, मौजूदा समय में यानि 2024-25 सत्र के लिए एफआरपी ₹340 प्रति क्विंटल है।

उचित एवं लाभकारी मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल

वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के गन्ना वर्ष 2025-26 यानि अक्टूबर 2025-सितंबर 2026 के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल करने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। यूपी सीएम ने कहा कि, पीएम मोदी के इस फैसले से पांच करोड़ गन्ना किसान और पांच लाख श्रमिक, जीवन में आर्थिक सशक्तीकरण व स्वावलंबन का आधार बना सकेंगे।  

पिछले साल के मुकाबले 15 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा

बता दें कि, केन्द्र सरकार की तय की गयी कीमत पिछले साल की पेराई सीजन के मुकाबले 15 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा है। 2024-25 में सरकार ने 2023-25 के पेराई सीजन के मुकाबले 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की थी। यह फैसला 2024 के आम चुनाव से ठीक पहले हुआ था। बहरहाल, नया दाम एक अक्टूबर, 2025 से होने वाली गन्ना खरीद के लिए लागू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *