Edited by: Vandana Ravindra.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक फेक नोटिस वायरल हुआ था जिसमें कहा गया कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
यूपी में 50 लाख से अधिक छात्र 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस फेक नोटिस का छात्रों ने सच मान लिया था। हालांकि कुछ देर बाद ही यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इस नोटिस को फर्जी करार देते हुए 15 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने का खंडन कर दिया है। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने अयोध्या में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे। मंत्री गुलाब देवी ने यह भी कहा कि रिजल्ट काफी अच्छा होने वाला है। बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी करेगा, जिसके बाद छात्र अपने अंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और अन्य मान्यता प्राप्त पोर्टलों पर चेक कर सकेंगे। UPMSP द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा।