Edited by: Vandana Ravindra.
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से आंधी-बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिसको लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंधी-पानी, ओलावृष्टि को लेकर जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम में निर्देश दिया कि, अधिकारी क्षेत्र में घूम-घूमकर सर्वे करें और राहत कार्य पर नज़र रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि बांटे। घायलों का समुचित उपचार कराएं। साथ ही सीएम ने निर्देश किए अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आंकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि, जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।
बता दें कि, राजधानी समेत प्रदेश के करीब 30 से अधिक जिलों में पिछले एक हफ्ते से मौसम सुहाना बना है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं हल्की बरसात से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है।