Edited by: Vandana Ravindra.
भारत में पहली बार किसी ट्रेन के अंदर एटीएम मशीन लगाकर प्रयोग किया गया है। ये प्रयोग महाराष्ट्र की मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12110) में किया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस एटीएम की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है, जो खूब चर्चा में है। इस पहल को ‘एटीएम ऑन व्हील्स’ नाम दिया गया है। दरअसल, ये पहल रेलवे बोर्ड के, किराए के अलावा कमाई बढ़ाने के लिए नई और नयी सोच के तरीके अपनाना है। इसके अलावा 25 मार्च 2025 को रेलवे ने सभी संभावित वेंडरों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में चलती ट्रेनों में मोबाइल एटीएम लगाने का विचार रखा गया, जिसे बाद में मंजूरी भी मिल गई।
बता दें कि, ट्रेन में एटीएम का का पहला ट्रायल 10 अप्रैल 2025 को मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में किया गया है। ट्रेन के मिनी पैंट्री वाले हिस्से को एटीएम लगाया जाएगा। रेलवे की मैकेनिकल टीम ने यह काम किया और एटीएम को सुरक्षित रूप से फिट किया। रबर पैड और बोल्ट्स की मदद से एटीएम को ट्रेन के चलने के दौरान लगने वाले झटकों और कंपन से बचाया गया। दो अग्निशमन यंत्र भी उस जगह पर लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा बनी रहे।
गौरतलब है कि, ट्रेन में एटीएम लगाने से यात्रियों को कहीं भी आते-जाते पैसे निकालने की सुविधा देना है। इसके अलावा किराए के अलावा रेलवे को अतिरिक्त कमाई का जरिया मिलना और साथ ही रेलवे को और आधुनिक और स्मार्ट बनाना है। रेलवे लगातार आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है और ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने में जुटा है।