Edited by: Vandana Ravindra.
गुजरात टाइटंस ने पिछले साल की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जीटी ने टॉप पर अपनी मजबूत दावेदारी साबित कर दी है।
रहाणे का किसी बल्लेबाज ने नहीं दिया साथ
मुकाबले की बात करें तो गुजरात की टीम ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की बदौलत केकेआर को 198 रनों का लक्ष्य दिया था। केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने गुरबाज का विकेट जल्दी ही गंवा दिया। इसके बाद रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर टीम को थोड़ मजबूती तो दी लेकिन ये ज्यादा देर तक न टिक सका और नरेन भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। इधर रहाणे डटे रहे लेकिन दूसरे छोर पर उनका किसी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया।
आठ मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल
इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम आईपीएम में अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल कर चुकी है। जबकि, इस सीजन दो मुकाबलों में इसे हार मिली है। गुजरात के खिलाड़ियों के परफार्मेंस की बात करें तो, गिल और सुदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी इस सीजन धमाल मचा रही है। गिल और सुदर्शन ने इस सत्र में आठ पारियों में अब तक 448 रन जोड़े हैं और इनका औसत 56.0 का रहा है। गिल और सुदर्शन 8.93 के रन रेट से रन बना रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी ने इस सीजन दो बार शतकीय और दो बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।